जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️
(उरई जालौन) उरई; जालौन भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्रीमती उर्विजा दीक्षित का आज प्रदेशीय शिक्षक नेता अशोक कुमार राठौर के जेल रोड पटेल नगर उरई स्थित आवास पर तुलादान कर सम्मान किया गया। सम्मान प्राप्त कर भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने मौजूद राठौर, परनामी, साहू समाज के उपस्थित लोगों से कहा कि इस समाज के लोग पार्टी को सदैव तन मन धन से सहयोग करते हैं और मेरे रहते हुए किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
एस आर ग्रुप के प्रबन्धक, शिक्षक नेता अशोक राठौर ने कहा कि हमारे समाज का अधिसंख्य वोटर भाजपा को वोट करता है। अतः इस समाज के लोगों को भी जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक सहभागिता की आवश्यकता है तभी यह समाज अपनी तरक्की कर सकता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से इस मौके पर राठौर-साहू-प्रनामी समाज के अशोक कुमार राठौर, रामलखन फ़ौजी गोहन, अरविंद्र कालपी,रवि कालपी, अजय एट,ठाकुरदास उरई,संजीव उरई, जागेश फ़ौजी,रवि हरदोई,रामबाबू हरदोई ,राधेश्याम दबोह,पवन छौना, महेन्द्र त्रिलोकपुरा, लोकेन्द्र नावली,सुनील हिंदुस्तानी, गंगाराम प्रनामी, संतराम प्रधान नावली,राघवेंद्र बंगरा,सुरेश सिकन्ना,मुहर सिंह पिंडारी, अनुज भदारी,सुशील सरावन,संजय नावली, जयप्रकाश उरई,जितेंद्र (जीतू) उरई,प्रमोद प्रधान गुपलापुर,आकाश रूपापुर, हरिशंकर साहू, सत्यम उमरारखेड़ा, अर्जुन मास्टर, गौरब रूपापुर,अजब सिंह उरई, शैलेन्द्र सिंह गुप्लापुर आदि उपस्थित रहे।

