
रिपोर्ट विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ✍🏻
( उरईजालौन)जगम्मनपुर: रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में किला गेट के सामने संदिग्ध स्थिति में 26 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार 09 नवंबर शनिवार की रात समय लगभग 9:00 बजे किला गेट के सामने आशू यादव पुत्र पप्पू यादव उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी जगम्मनपुर का शव मिला है । मृतक आशू यादव शराब पीने का आदी बताया जाता है । अनुमान लगाया जाता है कि आशू यादव का शराब के नशे में किसी से विवाद हो गया होगा मारपीट के दौरान मृत्यु जैसी घटना घटित हो गई होगी। मृत्यु का कारण कुछ और भी हो सकता है लेकिन मृतक के घर व मोहल्ले के लोग इस घटना को हत्या बता रहे हैं । रामपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई की है । फिलहाल इस घटना के सही कारणों की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है ।