www.a2znewsup.com

(उरई जालौन) उरई: जनपद जालौन में आज बहुजन समाज पार्टी कि सरकार मे सर्व समाज उत्थान हुआ अतर सिंह पाल बहुजन समाज पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन कु मायावती पूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कालपी विधानसभा छेत्र के सैक्टर मुसमरिया और चुर्खी की बैठक। ग्राम पंचायत मुसमरिया में केडर बैठक आहूत की गई बैठक । की अध्यक्षता अयोध्या प्रसाद दोहरे ने कि बैठक ।में मुख्य अतिथि ब्रजेश जाटव झांसी मण्डल सैक्टर प्रभारी,ने बताया कि हम सब को मिलाकर सामाजिक भाईचारा बनाना है बाबा साहेब डॉ .भीमराव अम्बेडकर ने बहुत ही कठिन समय में हम आपको को एक साथ बैठने का अधिकार दिया है हमरी नेता बहिन कु मायावती जी ने हम सबको सर्व समाज के लोगो एमपी एमएलए बनाने का कार्य किया है आप किसी के बहकावे न आकर आने वाले 2024 के चुनाव में हाथी वाला बटन दबाकर बहिन कु मायावती के हाथो को मजबूत करना है। विधान सभा प्रभारी अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य अकबरपुर इटौरा ने कहा बहुजन समाज पार्टी ने हम सब को राजनैतिक हिस्सेदारी दिलाने का कार्य किया है हमसब को बूथ स्तर पर सर्व समाज को पार्टी नीतियों से जोडने का कार्य करना है आने वाले लोक सभा चुनाव में अपना बूथ करो मज़बूत के तहत गांव चलो अभियान में सभी को बीएसपी सरकार कि नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना अंत में जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी ने सभी समानित लोगो काआभार व्यक्त किया।
विधान सभा अध्यक्ष राजेश गौतम, देशराजगोल्डी, होरी लाल अहिरवार, राजपाल सालोनिया ने कहा कि छेत्र सामाजिक भाईचारा बना कर बहिन कु मायावती कि चार वार कि सरकार नीतियों को घर घर पहुंचने का कार्य सभी सम्मानित कार्यकर्ता करे 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव में मे बहिन कु मायावती जी को पीएम बनाना है, बीएसपी कि चार बार कि सरकार मे शिक्षा, स्वास्थ, महामाया योजन कांशीराम शहरी विकास योजना के अन्तर्गत आवास योजना अंबेडकर समग्रा योजना के द्वारा पक्की मजबूत सड़के , अनेकानेक योजनो से गांव और शहरो का विकास कराने का कार्य किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से कालपी विधानसभा अध्यक्ष राजेश गौतम, राजपाल सालोनिया विधान सभा प्रभारी, रामनरायण भिठारी विधान सभा सचिव, देशराज गौतम जोल्हुपुर , होरी लाल अध्यापक आटा, गुलाब सिंह पाल पूर्व प्रधान धामनी, डा . मुरलीधर सैनी,विनोद पाल, रामलखन नेता चर्खी, मोहित पाल, शेलेंद्र कुमार, चंद्र भान, प्रयागनारायन दोहरे, लल्लू राम दोहरे सैक्टर अध्यक्ष, विश्वनाथ, छोटे लाल, सुन्दर लाल दारोगा जी, आशीष कुमार, देवेन्द्र कुमार, गोलू दादा मुश्मरिया, रामप्रकश, सुशील कुमार, कल्लू प्रजापति, रामशरण चौधरी, मुनीर शाह, मनोज कुमार, सहित सेक्टर बूथ के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
