www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻


(उरईजालौन) उरई ; जालौन केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आयोजित ‘शक्ति वंदन’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर, महिला स्वयं सहायता समूह और NGO के साथ मोदी सरकार के महिला सशक्तिकरण के पहलों और कार्यक्रमों पर गहन चर्चा आज जनपद जालौन में स्थित मनेद्रलय गेस्ट हाउस उरई में जनपद के विभिन्न विभाग के एनजीओ प्रमुखों का सम्मेलन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अशोक जाटव व जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी रहे जिला प्रभारी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भाजपा सरकार का बहुत बड़ा योगदान रहा है जैसे कि स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को एक व्यवसाय करने का मौका उपलब्ध कराया ताकि दूसरों पर महिलाएं निर्भर ना रहे और वह स्वयं अपना परिवार चलाने में सक्षम रहें ऐसी कई योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित जी ने की उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार एक ऐसी सरकार है जिन्होंने महिलाओं के सम्मान के लिए संसद में 33 परसेंट का आरक्षण बिल पास किया है साथ केंद्रीय मंत्री सांसद भानु प्रताप वर्मा जी उपस्थित रहे मुख्य रूप से उपस्थित जिला उपाध्यक्ष रामानुग्रह राजावत ऊषा गुप्ता रेखा वर्मा मंजू वर्मा अंजू अग्रवाल मीनू नर्मदा प्रीत गुप्ता पुस्पेंद्र सेगर मनोज यादव नीरज दुबे रामजूत गुर्जर अर्जित गुर्जर एवं हजारों की संख्या में महिलाएं एवं एनजीओ प्रमुख उपस्थित रहे।