जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन। पर्वत सिंह बादल ✍️
(उरई जालौन) जालौन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन ०डी० शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आटा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डॉ. अशोक कुमार, चिकित्सा अधिकारी तथा फार्मासिस्ट कृष्ण पाल अनुपस्थित थे, उक्त दोनों का स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा 1 दिवस का वेतन बाधित कर दिया गया है, स्टाफ नर्स से लेबर रूम की साफ-सफाई तथा आवश्यक व्यवस्थायें करते हुये प्रसव 1 सप्ताह के अन्दर प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये।
उसके बाद प्रातः 11:25 बजे हैल्थ वेलनेस सेन्टर छौंक का निरीक्षण किया गया, सी०एच०ओ० दीक्षा प्रजापति अनुपस्थित स्थित तथा सी०एच०ओ० कक्ष बन्द मिला। सीएचओ से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा अनुपस्थित दिवस का मानदेय काटे जाने के निर्देश दिये गये हैं। ए0एन0एम0 रचना टीकाकरण करती मिली तथा ड्यूटी लिस्ट सहित समस्त उपलब्ध था तथा लाभार्थी भी मौजूद थे। अपरान्ह 12:15 पीएम पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कदौरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डा० विनोद कुमार, चिकित्सा अधीक्षक OPD
कक्ष में रोगी देख रहे थे तथा निरीक्षण के समय तक 15 रोगी देखे । डॉ. प्रतिज्ञा प्रनामी, डा०रूपेश कुमार अपने-अपने कक्ष में रोगी देख रहे थे। इमर्जेन्सी कक्ष में दो रोगी भर्ती थे, लेबर रूम मे एक महिला का प्रसव स्टाफ नर्स उमा तथा संजू राठौर द्वारा कराया जा रहा है। बी०पी०एम० उपस्थित थे, B.A.M. के हस्ताक्षर 10 एवं 11 को हस्ताक्षर नहीं थे, बाद में B.C.P.M.
शैलेन्द्र उपस्थित हो गये तथा बी०ए०एम० का दो दिन का वेतन बाधित किया गया है। सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शिवहरे से वार्ता कर सफाई व्यवस्था में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। N.Q.A.S.
की तैयारियों की समीक्षा की गयी एवं 13/10/2023 को क्वालिटी कन्ट्रोल नोडल के साथ करने के निर्देश दिये गये।


