जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️
( उरई जालौन ) उरई;जनपद जालौन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा ने बताया कि रैबीज एक संक्रामक बीमारी है, जो संक्रमित कुत्ते, बिल्ली आदि जानवरों के द्वारा काटने या लार आदि के माध्यम से फैलती है। इसमें बैक्सीनेशन ही बचाव है। अगर व्यक्ति रैबीज से संक्रमित हो जाये तो मृत्यु निश्चित है। इसलिये जब भी किसी व्यक्ति को कुत्ता काटता है, तो सबसे पहले घाव को बहते हुये साफ पानी एवं साबुन से 15 मिनट तक धोए एवं नजदीकी चिकित्सालय में जाकर रैबीज का वैक्सीनेशन जरूर कराये। क झांड-फूक के बारे मे न पड़े और न ही घाव पर मिर्च पाउडर एवं तेल का प्रयोग करें। घाव को पटटी से न बाधे। कुत्ते को अकारण न छेडे । अपने पालतु कुत्तो का टीकाकरण जरूर कराये तथा पालतु कुत्ते को आवारा कुत्तो के साथ न घूमने दे। आपके आवासीय क्षेत्र में कुत्ते, बिल्ली, बन्दर एवं अन्य जंगली जानवर अधिक हो तो नगर पालिका / नगर पंचायत में जाकर सूचना दे।