
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में “स्वच्छता ही सेवा–2025” (स्वच्छोत्सव) की तैयारी को लेकर सम्बंधित अधिकरियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक जनपद में “स्वच्छता ही सेवा (स्वच्छोत्सव) अभियान संचालित किया जाएगा। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल साफ-सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर इसे एक जन आंदोलन का रूप देना है।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कठिन स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष ध्यान देकर साफ-सफाई कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता लेखा इकाइयों (CTUs) की पहचान कर उन्हें स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के दौरान रैलियों, गोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों और युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाए, जिससे स्वच्छता का संदेश व्यापक स्तर पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे “Whole of Government Approach” के तहत आपसी समन्वय बनाकर इस अभियान को गति प्रदान करें और किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरतें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर इस अभियान को विशेष स्वरूप में मनाया जाए और पूरे जनपद में स्वच्छता के संदेश को और सशक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल स्वस्थ जीवन की कुंजी है बल्कि यह समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला भी है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी नरेंद्र देव सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, नगर पालिका परिषद के अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।