http://www.a2znewsup.com   

          

Jalaun 33 ग्रामीण 7 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला 38 चिकित्सको 137 पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सीय कार्य..

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 24, 2025  #1849 patients including 866 men#705 women and 278 children were tested

                                                                                     पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶( उरईजालौन ) जालौन: आज जनपद के 33 ग्रामीण तथा 07 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया  गया, जिनमें 38 चिकित्सको तथा 137 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सीय कार्य किया गया। 866 पुरूषो तथा 705 महिलाओं तथा 278 बच्चों सहित 1849 रोगियों का परीक्षण किया गया, तथा 30 आयुष्मान कार्ड बनाये गये तथा 17 रोगियों का मलेरिया कार्ड द्वारा जांच तथा 18 हेपेटाइटिस की जांच की गयी 18 व्यक्तियों की आंखों का परीक्षण किया गया 43 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया 02 रोगियों को उपचार हेतु उच्च केन्द्रों पर संदर्भित कर एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया। 77 बुखार के रोगी 265 लीवर सम्बन्धी समस्याओं के 137 श्वसन सम्बन्धी समस्याओं 94 डायबिटीज के रोगी सबसे अधिक 324 त्वचा सम्बन्धी रोगों के  29 रोगी खून की कमी के तथा 74 उच्च रक्तचाप के के रोगी देखें  तथा  उनको उपचार  प्रदान किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र देव शर्मा द्वारा अपराह्न 01:00 बजे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कांशी राम कॉलोनी का निरीक्षण किया डॉ उत्कर्ष अग्रवाल,फार्मासिस्ट राम पाल एल टी दीपक स्टाफ नर्स छाया वार्ड बॉय मंगल सिंह उपस्थित मिले, मेले का बैनर न लगे होने एवं चिकित्सक और कर्मचारियों के यूनिफार्म में न होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी निरीक्षण के समय तक 15 रोगी देखे गए थे एवं उनको निशुल्क जांच एवं दवायें उपलब्ध करायी गई थी, स्टाफ नर्स आरती यादव अनुपस्थित मिली उनका एक दिन का मानदेय बाधित किया गया और स्पष्टीकरण मांगा गया है मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा तत्काल बैनर लगाने,सभी को यूनिफार्म में रहने और प्रचार प्रसार कर ज़्यादा से ज़्यादा नागरिकों को मेले की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत अपराह्न 01:30 बजे पीएचसी हरदोई गुजर में आयोजित मुख्य मंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया डॉ शुभम अग्रवाल फार्मासिस्ट अशोक एल टी वीरेंद्र स्टाफ नर्स खुशबू उपस्थित मिले निरीक्षण के समय तक १७ रोगियों को देखा गया था एवं निशुल्क दवा उपलब्ध करायी गई थी उपस्थित दो बुखार के रोगियों एवं एक सीने के दर्द के रोगी को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं देखा गया और उनकी जांच करायी गई तथा दवा दिलवायी गई मेले में बैनर उपलब्ध था ज़्यादा प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को मुख्यमन्त्री आरोग्य मेला में लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत अपराह्न  01:50 बजे पीएचसी डिरावटी में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया उमेश फार्मासिस्ट,एल टी शिवमोहन स्टाफ नर्स विक्रम उपस्थित मिले निरीक्षण के समय तक 26 रोगियों को देखा गया था बैनर लगाने एवं प्रचार प्रसार कर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को मेले का लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत अपराह्न 02:30 बजे शहरी प्राथमिक केन्द्र गोखले नगर कोंच में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया डॉ हितेश कुमार एल टी पुरुषोत्तम उपास्थित मिले निरीक्षण के समय तक 46 रोगियों को देखा गया था और निशुल्क जांचे तथा दवा उपलब्ध करायी गई एवं 24 रोगियों की खून की जांचे करायी गई मेले का बैनर लगाने एवं प्रचार प्रसार कर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *