- आज आयुक्त झाँसी मण्डल के द्वारा उरई विकास प्राधिकरण की 27वीं बोर्ड बैठक जिसमें नगर उरई शहर के विभिन्न चौराहों पर। R C.C.सड़को, नाली का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण तथा स्ट्रीट लाइट, विद्युतीकरण, आदि विकास कार्यो को कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर पर्वत सिंह बादल ✍🏻
(उरई जालौन) उरई : आयुक्त झॉसी मण्डल झॉसी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उरई विकास प्राधिकरण की 27वीं बोर्ड बैठक की गयी जिसमें निम्न कार्यां की स्वीकृति प्रदान की गयी। जिसमें जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर उरई में आगन्तुक कक्ष का निर्माण कार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी कैम्पस कार्यालय में टीन शेड का निर्माण कार्य, सांसद कार्यालय जालौन रोड़ से रजिस्ट्री ऑफिस होते हुये जेल रोड तक R.C.C .सडक एवं नाली निर्माण कार्य,N.I.C. गेट से ऑफीसर कालोनी धर्मा पैलेस होते हुए जालौन चुर्खी बाईपास तक सड़क के स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का कार्य, मामू भांजे मजार के सामने तिराहा का सौन्दर्यीकरण का कार्य, राजपाल रिसोर्ट के सामने चौराहे का सौन्दर्यीकरण आदि का विकास कार्य कराने की स्वीकृति दी गयी।
बैठक में जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) संजय कुमार, मुख्य कोषाधिकारी आनंद सिंह एवं कमलेश कुमार, सहायक अभियंता उरई विकास प्राधिकरण उरई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।