www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻

(उरई जालौन) उरई: जालौन भाकपा नेता मनोज मंजिल को रिहाई को लेकर भाकपा माले नेताओं ने रामसिंह चौधरी एवं राजीव कुशवाहा के नेतृत्व में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट उरई परिसर में पहुंच कर प्रर्दशन करते हुए भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया।
राजीव कुशवाहा एवं रामसिंह चौधरी ने कहा कि cpiml विधायक का. मनोज मंजिल गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले नेता को भाजपा के इशारे पर फर्जी तरीक़े से मुकदमा लगाकर गिरफ्तार किया गया है। उनकी सजा हटाकर तत्काल रिहा करने की मांग भाकपा नेताओं ने भेजे ज्ञापन के माध्यम से सरकार से उठाई है तथा देवरिया जिले के ग्राम बलुअन में सामंती वर्चस्व के खिलाफ जनता के प्रतिरोध संघर्ष में दो ब्यक्तियों की शहादत हुई थी जिसमें दबंगों की गोली से एक महिला व बच्चे की जान गयी थी तथा भाकपा माले उ. प्र. के प्रदेश सदस्य का. रामकिशोर वर्मा बुरी तरह से घायल हो गये थे।भाकपा माले नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से केन्द्र सरकार न्याय की मांग उठाई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से लखन लाल, मुन्ना, सुरेशचंद्र, हरीशंकर, मुकेश मौर्य, रमेशचंद्र, रूबी, रश्मि सहित अन्य भाकपा माले कार्यकर्ता मौजूद रहे।
