
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍🏻 (उरईजालौन) उरई: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर ज़ोन एवं उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र के नेतृत्व में जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार जालौन के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद साइबर क्राइम थाना जनपद जालौन पुलिस टीम द्वारा 121 अदद गुमशुदा मोबाइल (कीमत करीब 22,00,000/-रूपये) को किया गया बरामद, मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द करने के सम्बन्ध में जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार जालौन की बाइट ।