www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरई जालौन) उरई: जालौन जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. डी. शर्मा ने आज 23/11/2023 को अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 23 /11 /2023 से 05/12/2023 तक एसीएफ कार्यक्रम समूचे जनपद जालौन में चलाया जा रहा है।उन्होने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।उन्होंने बताया कि जिसके अंर्तगत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संभावित क्षय रोग से ग्रसित ब्यक्तियों का चिंहीकरण कर उन्हें नियमानुसार जांच के उपरांत एवं उपचार उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही अनाथालय, वृद्धाश्रम, बालसंरक्षण गृह, नारीनिकेतन, मदरसा, नवोदय विद्यालय, कारागार, सब्जी मंडी, फल मंडी, लेवर मार्केट, ईट भट्टा, स्टोन क्रेशर, साप्ताहिक बाजार को भी आच्छादित किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद की कुल जनसंख्या की 20 प्रतिशत आबादी को एक्टिव केस फाइडिंग कम्पैन के अंर्तगत आच्छादित करते हुए अत्यधिक संवेदनशील जनसंख्या में संभावित टीबी मरीजों की खोज के उपरांत जांच एवं उपचार किया जायेगा।सीएमओ ने बताया कि आबादी को लक्षित करने के लिए घर-घर भ्रमण तथा प्रत्येक ब्यक्ति के लक्षणों की जांच तथा संभावित क्षय रोगियों को बलगम की दो डिब्बी में देना होगा तथा रोजाना प्रत्येक एसीएफ टीम द्वारा 50 लक्षित घरों का भ्रमण करना है।उन्होंने बताया कि लगातार 02 सप्ताह से खांसी का होना तथा दो सप्ताह से अधिक बुखार आना, बजन कम होना तथा पिछले 6 माह के दौरान किसी भी समय बलगम में खून आना एवं पिछले 01 माह के दौरान सीने में दर्द का होना आदि टीबी के लक्षण होना है। उन्होंने बताया कि अभियान में 116 टीमी लगाई गयी है तथा एक टीम में तीन सदस्य शामिल किये गये है जिसके तहत कुल 348 सदस्यों को शामिल किया गया है जिसमें 224 आशा, 150 एनजीओ, 19 आंगनबाड़ी है।उन्होने बताया कि एक टीम प्रतिदिन 50 घरों में पहुंच कर 250 ब्यक्ति की स्क्रीनिंग करेगी। इसके साथ ही पांच टीमों पर एक सुपरवाइजर तथा 03 सुपरवाइजर पर एक नोडल अधिकारी एमओआईसी बनाए गये है।