www.a2znewsup.com
- जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल
(उरई जालौन ) उरई; आज जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव जी , जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी एवं जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरन ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला कारागार की बैरक, रसोई घर, सुरक्षा उपकरण आदि की जांच कर बंदियों से वार्ता की गई और उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के अनुसार से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व OPD आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, उप कारागार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।