
(पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ)जालौन)✍🏻 (उरईजालौन) उरई: दिनांक 25/01/2025 आज दिन रविवार अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन स्थान उरई अचल सचदेव के निर्देशानुसार सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरन ने आज जिला न्यायालय जालौन स्थान उरई के सभागार में जागरूकता शिविर का आयोजन करायाा। जागरूकता शिविर में प्रधान डाकघर उरई से आये हुए अधिकारियों ने डाकघर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया ।
शिविर में प्रधान डाकघर उरई के पोस्टमास्टर श्री प्रभात मिश्रा द्वारा बताया गया कि पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (पीएलआई) एक लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है जो भारत सरकार के संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग द्वारा प्रदान की जाती है। यह पात्र व्यक्तियों को अत्यधिक किफायती प्रीमियम दरों पर व्यापक जीवन बीमा कवरेज प्रदान करता हैं। स्कीम को अकाल मृत्यु की स्थिति में पॉलिसीधारकों के परिवारों को फाइनेंशियल सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पीएलआई नीतियां 19 वर्ष से 54 वर्ष तक के व्यक्तियों के लिए उपलब्ध हैं। यह स्कीम अपनी सरलता, पारदर्शिता और आकर्षक बोनस दरों के लिए जानी जाती है, जिससे यह विश्वसनीय लाइफ इंश्योरेंस कवरेज चाहने वाले व्यक्तियों में लोकप्रिय विकल्प बन जाता है।
इसके अलावा उन्होेनें पीएलआई स्कीम के लाभ, शर्तों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उनके साथ पोस्ट ऑफिस उरई से लोकेश कुमार प्रजापति, संतोष, रवि ने डाकघर से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इस शिविर में जनपद न्यायालय जालौन स्थान उरई के समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।