(उरईजालौन) उरई’ जिला जालौन नेत्र चिकित्सालय उरई के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ.आर पी सिंह का 62 वा जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ जिला नेत्र चिकित्सालय में संपन्न हुआ। इस पुनीत अवसर पर डॉ.आर पी सिंह ने नेत्र चिकित्सालय कैंपस में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपादित किया। उन्होंने सभी लोगों से वृक्षारोपण कर देश को खुशहाल बनाने का आग्रह किया तथा सभी साथियों से आग्रह किया की जो भी व्यक्ति जो भी पौधा लगाए उस पौधे को जब तक कि वह बड़ा नहीं हो जाता तब तक उस पौधे की सुरक्षा व्यवस्था करें जिससे कि जितने भी पौधे लगाए गए हैं सभी पौधे सही ढंग से बढ़ सके तथा प्रकृति में सो रहे बदलाव को रोक सके। इस अवसर पर डॉ. जे जे राम ,संजय ,अनिल कुमार ,कृष्णा ,छोटू खान, शिवा, रत्ना गीत का ज्योति राजकुमार चंद्र प्रकाश महेश कुमार रोहित सोनी एवं समस्त स्टाफ नेत्र चिकित्सालय उपस्थित रहा सभी लोगों ने डॉक्टर साहब की दीर्घायु की कामना की तथा उनकी उज्जवल भविष्य की भी कामना की। जिले की पत्रकार बंधुओं ने भी उनको जन्मदिन की बधाई दी एवं उनका माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात, दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।