www.a2znewsup.com
(उरई जालौन) उरई;जालौन भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की जिला समीक्षा बैठक एलएस सेलीब्रेसन अजनरी रोड उरई में संपन्न की जिसके मुख्य वक्ता पार्टी ने सदस्यता अभियान की जिला समीक्षा बैठक एलएस सेलीब्रेसन अजनरी रोड उरई में संपन्न की जिसके मुख्य वक्ता जिला प्रभारी अशोक जाटव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उर्विज दीक्षित ने की मुख्य वक्ता ने बताया कि जनपद में अभी तक कुल सदस्यता ऑनलाइन मोबाइल से 112000 हो गई है ।जनपद में सदस्यता लगातार की जा रही है ।जिसमे कल जनपद में 1474 बूथ पर मन की बात सुनी जाएगी मन की बात सुनने के बात सभी बूथों पर अधिक से अधिक सदस्य बने जिसमें लक्ष्य दिया गया है कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 से अधिक सदस्य बनाए जाए जिससे जनपद की सदस्यता प्रदेश में सबसे अच्छी हो सके मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश तिवारी उदयन पालीवाल नागेंद्र गुप्ता बृजभूषण सिंह मुन्नू संजीव उपाध्याय जिला महामंत्री विवेक कुशवाहा अग्निवेश चतुर्वेदी मनोज पालीवाल रेखा वर्मा रामानुग्रह राजावत पुस्पेंद्र सेगर नीरज दुबे मनोज यादव शक्ति गहाई ज्योतिष सिंह व मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी ब्लॉक प्रमुख चेयर मैन उपस्थित रहे।