www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻
(उरई जालौन) उरई: जालौन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई के कार्यकर्ताओं द्वारा Divine Mercy School, Orai में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई द्वारा Divine Mercy School, Orai में हो रहे भ्रष्टाचार और गलत मानकों के विरुद्ध विद्यालय चलाने पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में एबीवीपी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए विद्यालय के बंद गेट खोल अंदर घुस गए जहां कोतवाल ने समझाकर शांत किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह ने कहा कि Divine Mercy School, Orai बगैर मान्यता, बिना मानक, बिना शेडबैक के चल रहा यदि कल यहां कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?
आगे उन्होंने कहा कि यही नहीं अब किसी भी मानकविहीन विद्यालय को नही चलने देंगे।
जिला संयोजक शशांक चंदेल ने बताया कि आज यह प्रदर्शन एक संकेत है । यदि इन सभी मांगों पर एक हफ्ते के अंदर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर जांच नही होती है। तो विद्यार्थी परिषद एक वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।इस मौके पर मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह, जिला संयोजक शशांक चंदेल, विभाग छात्रा प्रमुख अलशीफा, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक सत्यम याज्ञिक, जिला सह संयोजक सहयोग नामदेव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आदित्य हृदय, तहसील संयोजक सूर्यांश राजावत, विशाल रजक, नगर मंत्री दीपक उपाध्याय, नगर सह मंत्री अमन बुधौलिया, नितिन तिवारी, वंशिका, अंजली, कंचन, मोहिनी, सुधांशु मिश्र, राम राजावत, लक्ष्मण, कार्तिक पालीवाल, ओम ठाकुर, अंकित वर्मा, विभु शर्मा, विनय, प्रखर, अंकित इत्यादि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।