www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻

(उरई जालौन ) उरई; आत्मा’ गवर्निंग बोर्ड की बैठक संपन्न – कृषि तकनीकी प्रबंधन समिति ‘आत्मा ‘ गवर्निंग बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार उरई में सम्पन्न हुई। जिसमें वर्ष 2024 -25 के भौतिक -वित्तीय लक्ष्य एवं प्रगति की समीक्षा एवं अनुमोदन किया गया।
कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण आत्मा की “गवर्निंग बोर्ड” एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एन०एम०एस०ए० योजना की “एक्जीक्यूटिव कमेटी” की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप कृषि निदेशक ने पूर्व निर्धारित एजेण्डा के अनुसार सब मिशन ऑनं एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना की वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला कृषि कार्य योजना, एन०एम०एस० योजना के तहत गठित RAD क्लस्टरों के संबंध में विवरण प्रस्तुत करते हुये अनुमोदन प्रस्तावित किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना में वितरित कराये जा रहे बीजों पर अनुदान के संबंध में जानकारी दी गयी। उक्त के अतिरिक्त रसायनों के अंधाधुन्ध प्रयोग को कम करने के उद्देश्य से संचालित परम्परागत कृषि विकास योजना एवं प्राकृतिक खेती योजना में गठित क्लस्टरों की जानकारी
देते हुये कराये जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि खरीफ सीजन में बीज की कमी न होने पायें एवं योजनाओं से अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित किया जाय। गोष्ठियों, भ्रमण के माध्यम से कृषकों को नवीनतम तकनीकी जानकारी प्रदान करायी जाय। आर्गेनिक खेती के क्षेत्रफल को बढ़ाने हेतु कृषकों को जागरूक किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी,, उपायुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, समस्त भूमि संरक्षण अधिकारी सहित प्रगतिशील कृषक सदस्य लक्ष्मीनारायण एवं अन्य कृषक सदस्य उपस्थित रहें।
