http://www.a2znewsup.com

Jalaun डीएम व एसपी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचकर किशोर की तबीयत का लिया हाल, चिकित्सीय व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

✍️

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)

 Oct 10, 2025  #The teenager’s health is now completely stable and there is nothing to worry about.- DM


                                                                                         पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई : आज जनपद के चुर्खी थाना क्षेत्र के हथनौरा गांव में एक ही परिवार के कुछ सदस्यों के अचानक अस्वस्थ होने की सूचना पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई, पहुंचकर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने उपचाराधीन किशोर की स्थिति की जानकारी ली तथा उपस्थित चिकित्सकों से चल रहे उपचार के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न आने पाए और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
चिकित्सकों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि किशोर की तबीयत अब पूर्णतः स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। जिलाधिकारी ने परिजनों से संवाद कर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन हर संभव सहयोग और सहायता के लिए तत्पर है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, पीडिया वार्ड सहित अन्य विभागों का निरीक्षण करते हुए स्वच्छता, दवा वितरण और मरीजों की देखभाल व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *