www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरई जालौन )उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
निरीक्षण के दौरान जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी ने सर्व प्रथम रजिस्ट्रेशन काउंटर व चिकित्सालय के ओपीडी ब्लाक में स्तिथ प्रत्येक विभाग की ओपीडी का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। इस दौरान ईसीजी विभाग में डॉ. बीरेंद्र गुप्ता, डॉ.ज्योति व डॉ.शिशिर यादव, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में डॉ.प्रीति, नाक,कान,गला विभाग में डॉ.आर के राठौर का कक्ष बन्द मिला, नेत्र रोग विभाग में डॉ.सौरभ गुप्ता व डॉ. आरएन कुशवाहा अनुपस्थिति मिले जिस पर नाराजगी जाहिर की और मेडिकल कॉलेज प्राचार्या को निर्देशित किया कि अनुपस्थिति डॉक्टरों के विरूद्ध अपने स्तर पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कुछ जगह मिली गंदगी को देखकर उन्होंने मेडिकल प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मौर्य को सफाई व्यवस्था में सुधार करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीज को मिलने वाले इलाज में भी किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होने ओ पी डी में उपस्थित डॉक्टरों से पदनाम आदि सहित जानकारी हासिल की। मेडिसिन विभाग व आर्थो विभाग में वरिष्ठ चिकित्सक के न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। कई विभागो में डॉक्टरों व कर्मचारियों के यूनिफॉर्म में न होने नाराजगी प्रकट की साथ ही ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार मौर्य व सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन को निर्देशित किया कि सभी सीनियर, जूनियर डॉक्टर समय से अपनी अपनी ओपीडी में बैठकर मरीजों का उपचार करें। जिलाधिकारी ने कई मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओ, उपचार एवं दवाओं की उपलव्धता के बारे में जानकारी ली जिस पर मरीजों नें कहा कि उपचार व दवाओं के लिए किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी उरई अभिषेक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशान्त निरंजन, डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ विशाल अग्रवाल, डॉ जीतेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे।