www.a2znewsup.com

जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻

जालौन जिला अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी ने औचक निरीक्षण


(उरई जालौन) उरई ; जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी ने जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय का आज सुबह औचक निरीक्षण कर चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों एवं स्टाफ के कार्य व्यवहार, मरीजों के प्रति आचरण के बारे में भर्ती मरीजों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित होकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें ताकि रोगियों को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके। चिकित्सकीय परामर्श, पैथोलॉजी जांच, औषधियों का वितरण व देखरेख में किसी प्रकार की लापरवाही व कोताही न बरती जाए, मरीजों से मृदु व्यवहार रखें। जन औषधि केंद्र पर दवाइयां की सूची चष्पा करने के निर्देश दिए। स्टाफ एवं सफाई कार्मिकों का मरीजों एवं तीमारदारों से अच्छा आचरण बर्ताव सुनिश्चित हो। उन्होंने ओपीडी, वार्ड, पंजीयन कक्ष, इमरजेंसी वार्ड आदि वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, चिकित्सक को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को दवाईयां बाहर से न लिखी जाये। अस्पताल में उपलब्ध दवाईयां ही मरीज को लिखी जाये। रजिस्ट्रेशन काउंटर के निरीक्षण में मरीजों की पर्चें बनवाने हेतु 04 लाईन लगी हुई थी, रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही मरीजों के बैठने लिए त्वरित कुर्सियों की व्यवस्था की जाए, और टीन शेड पर पंखे भी लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वाटर कूलर से ठंडा पानी न आने पर सीएमएस पर रोष प्रकट किया साथ ही सम्बंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज ही वाटर कूलरों की रिपेरिंग कर समुचित ठंडा पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें, शिथिलता बरतने वाले अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीएमएस को निर्देशित किया कि ओपीडी व वार्डों में निरंतर भ्रमण करते रहें जिससे व्यवस्थाएं सुदृढ़ बनी रहे।
जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्था दुरुस्त मिली,वाटर कूलर से ठंडा पानी व साफ सफाई आदि व्यवस्था बेहतर मिली।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस सहित चिकित्सक मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें