
पर्वत सिंह बादल उरई ब्यूरो चीफ जालौन ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) जनपद उरई 24 मई 2025 मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय ट्रास्कफोर्स बाल विवाह प्रतिषेध की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में आहूत की गई जिसमें समिति के समस्त सम्मानित सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
आज के कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने बताया कि विगत तीन माह में बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड वन स्टाप सेंटर चाइल्ड हेल्पलाइन तथा घरेलू हिंसा से संबंधित जो भी प्रकरण आए है उसका समयानुसार निस्तारण किया गया है । जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के जनपद के समस्त पात्र बालिकाओं का ससमय ऑनलाइन आवेदन करवाते हुए उन्हें लाभान्वित करें तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कॉविड व सामान्य के लाभार्थियों का सत्यापन करते हुए धनराशि उनके खाते में अंतरित करना सुनिश्चित करें ।आज के कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कॉविड के सात लाभार्थियों जतिन आदित्य शान कशिश निधि विक्रांत पूर्वांश को लैपटॉप प्रदान किया ताकि उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके। आज के बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार श्रीवास मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन डी शर्मा जेल अधीक्षक नीरज देव सीओ सिटी अर्चना सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश आर्य जीएमडीआईसी योगेश कामेश्वर जिला क्रीड़ा अधिकारी तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र सदस्य गरिमा पाठक राजपाल विनीता बाथम संरक्षण अधिकारी जूली खातून विधि सह परीविक्षा अधिकारी संध्या झा वन स्टॉप सेंटर से अंजना रागनी प्रवीणा चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रतीक्षा तथा महिला कल्याण विभाग के समस्त कार्मिकों ने प्रतिभाग किया लैपटॉप पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी ।कशिश ने बताया कि यह हमारे पढ़ाई में महती भूमिका अदा करेगा जिसके लिए मैं सरकार को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।