
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
🧶(उरईजालौन ) उरई: जनपद जालौन में शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 से 31 जुलाई 2025) एवं दस्तक अभियान (11 से 31 जुलाई 2025) का द्वितीय चरण आज से प्रारंभ हो गया। अभियान का उद्देश्य जनमानस को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना और रोगों की समय से पहचान व रोकथाम सुनिश्चित करना है।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर उरई से जनजागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता, व्यक्तिगत सावधानी और सामुदायिक भागीदारी से ही संचारी रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है। यह अभियान एक जनआंदोलन का स्वरूप ले, इसके लिए सभी विभागीय कार्मिक सजग व सक्रिय भूमिका निभाएं। उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वच्छता अपनाने, आसपास जलभराव न होने देने, मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपाय अपनाने संबंधी सामूहिक शपथ दिलाई गई।जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि घर-घर दस्तक देकर जनसामान्य को साफ-सफाई, पानी उबालकर पीने, नियमित टीकाकरण एवं समय पर इलाज करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य विभाग का दायित्व नहीं, बल्कि सभी संबंधित विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद, एसीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी, नगर निकाय, शिक्षा, पंचायतीराज सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।