
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: जनपद जालौन में आज महिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित टीकाकरण सत्र में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने फीता काट कर तथा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर आगामी एक माह तक चलने वाले विटामिन-ए सघन पूरक कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि विटामिन-ए की खुराक बच्चों में रतौंधी, संक्रमणों और अन्य रोगों से रक्षा करती है, साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क और समाज का निर्माण संभव है।”
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.डी. शर्मा ने बताया कि जनपद में 2,01,007 लक्षित बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने, वजन जाँच तथा 6 माह तक अनिवार्य स्तनपान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने प्रत्येक अभिभावक से अपील की कि बच्चों का समय पर पूर्ण टीकाकरण अवश्य कराएं।
डॉ. देवेन्द्र भिटोरिया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने जानकारी दी कि 9 से 12 माह के बच्चों को 1 एमएल और 1 से 5 वर्ष के बच्चों को 2 एमएल विटामिन-ए की खुराक दी जानी है। उन्होंने यह भी बताया कि विटामिन-ए युक्त आहार जैसे पपीता, गाजर, शकरकंद, हरी पत्तेदार सब्जियों के सेवन से बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर बनता है।
डॉ. संजीव प्रभाकर, स्त्रीरोग विशेषज्ञ ने धात्री माताओं को पोषण, स्तनपान और जननी सुरक्षा योजना (JSY) के लाभों की जानकारी दी। उन्होंने आह्वान किया कि माताएं अपने आहार में विटामिन-ए और अन्य पोषक तत्वों को अवश्य शामिल करें।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एन.आर. वर्मा, डा. एस.के. पाल (बाल रोग विशेषज्ञ), डा. वीरेन्द्र सिंह, डा. ए.पी. वर्मा, डा. पवन कुमार, एसएमओ डा. शालिनी सिंह, यूनिसेफ प्रतिनिधि ज्योति तिवारी, सीडीपीओ विमलेश आर्या, अपर शोध अधिकारी आर.पी. विश्वकर्मा, एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शर्मा ने जिलाधिकारी सहित समस्त चिकित्सकीय स्टाफ एवं जन समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने तथा आसपास के 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर विटामिन-ए की खुराक अवश्य दिलाएं एवं बच्चों का समय से टीकाकरण कराएं।
