http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई:  जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की विकास भवन की रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को स्वच्छ और आदर्श बनाने की दिशा में सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, आदर्श मॉडल ग्राम पंचायतों के चयन एवं सत्यापन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉडल ग्राम पंचायतों के लिए आवश्यक सामग्री एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराई जाए, जिससे गांवों में स्वच्छता की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होंने आरआरसी (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) के नियमित संचालन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट और एफएसटीपी यूनिट निर्माण हेतु स्थल चयन की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी मिलकर योजनाओं को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाएंगे, जिससे जनपद स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अन्य जनपदों के लिए मिसाल बनेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जालौन रामराजा निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, जिला विकास अधिकारी निशांत पांडे, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Jalaun स्वच्छ भारत मिशन को गति देने हेतु डीएम ने दिए निर्देश, एक सप्ताह में पूर्ण हों मॉडल ग्राम पंचायतों की तैयारियाँ

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 19, 2025  #All departments should work in coordination towards making the district clean and ideal

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *