
पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻
(उरईजालौन): जनपद में अधिशासी अभियंता बेतवा नहर प्रखण्ड प्रथम उरई धर्म घोष ने बताया कि जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा अनुमोदित रबी 1432 फसली वर्ष 2024-25 में नहरों के संचालन के रोस्टर में हमीरपुर शाख एवं कुठौंद शाख का संचालन दिनांक 26/11/2024 से बन्द किया जाना प्रस्तावित था, किन्तु जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा दूरभाष पर दिये गये निर्देशो एवं जनप्रतिनिधियों, विभिन्न कृषक संगठनों एवं कृषकों की मांग पर उक्त नहर प्रणालियों का संचालन दिनांक 07/12/2024 तक बढ़ा दिया गया है।
अतः समस्त कृषक बन्धुओं से आग्रह किया जाता है कि दिनांक 07/12/2024 तक सिंचाई कार्य पूर्ण कर लें। दिनांक 08/12/2024 से नहरों के अनुरक्षण के कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।
