
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन )✍🏻 ✍🏻 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई: श्रम रोकथाम को लेकर जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में ईंट भट्टों की जांच से लेकर स्कूलों में ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान और पुनः नामांकन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी ईंट भट्टों की गहन जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही, मुख्य चिकित्साधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि रेस्क्यू किए गए बच्चों की आयु का परीक्षण उसी दिन किया जाए, ताकि उनके पुनर्वास की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्कूलों में एक माह से अधिक समय से अनुपस्थित बच्चों की जांच की जाए और तुरंत इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। बाल श्रम उन्मूलन के लिए 17 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर उन्हें स्कूलों में वापस लाने और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।