http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई : जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार  उरई में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को बिजली की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विभाग को सजग और तत्पर रहना होगा। जिलाधिकारी ने विभागीय कर्मचारियों को हर स्थिति में मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने मोंटीकार्लो एजेंसी की धीमी प्रगति और लापरवाही पर नाराजगी जताई। एजेंसी को नवंबर 2024 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक मात्र 79 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण हो पाया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एजेंसी के विरुद्ध पांच प्रतिशत एलडी क्लास आरोपित किया गया है। यदि मई माह तक कार्य पूर्ण नहीं होता है, तो यह एलडी क्लास 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्य को समय पर पूरा करने के लिए मशीनरी और मैनपावर बढ़ाई जाए और दिन-रात कार्य किया जाए।उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां से बार-बार तार टूटने या ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं, वहां क्षमता वृद्धि का आकलन कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। जर्जर तारों को न बदलने और अन्य मदों में खराब प्रदर्शन को लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत को एजेंसी के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में विद्युत फॉल्ट की स्थिति में मरम्मत कार्य तत्काल किया जाए। खराब ट्रांसफार्मरों को 24 से 48 घंटे के भीतर बदला जाना अनिवार्य होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए।साथ ही, जर्जर और लटके तारों, खुले में लगे ट्रांसफार्मरों और कमजोर पोल की स्थिति को सुधारने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिससे किसी भी व्यक्ति या पशु को नुकसान न हो।
इस बैठक में अधीक्षण अभियंता नंदलाल, अधिशासी अभियंता प्रथम जितेंद्र नाथ, अधिशासी अभियंता द्वितीय महेंद्र भारती सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *