
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरई जालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलैक्ट्रेट सभागार उरई में जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग की समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिये।
जिलाधिकारी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों/योजनाओं यथा-राष्ट्रीय पोषण माह, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, सम्भव अभियान 2025 की प्रगति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण विषय पर विस्तृत समीक्षा की गयी।
समीक्षा में पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग और ई-केवाईसी में प्रगति खराब होने पर सीडीपीओ कदौरा, माधौगढ़, डकोर, कूठोंद, रामपुरा को सचेत किया गया तथा निर्देशित किया गया कि सभी सीडीपीओ 03 दिन में लगकर 80 प्रतिशत एफ०आर ०एस० कराएं अन्यथा प्रभारी पद से हटा दिया जाएगा। सभी सीडीपीओ और सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह में महिलाओं और पुरुषों की सहभागिता से जन जागरूकता कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्रों पर, ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर व जनपद स्तर पर आयोजित कराए जाए तथा जनांदोलन डैशबोर्ड पर फीडिंग कराई जाए। बच्चों के वजन मापन में माधौगढ़ सीडीपीओ को चेतावनी दी गई। सम्भव अभियान में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर ई कवच पर फीडिंग कराएं तथा सैम बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें आवश्यक दवायें दिलायी जाये तथा पोषण ट्रैकर पर गर्भवती महिलाओं की ए0एन0सी0 की जांच कराते हुए फीडिंग करायें। जिससे जनपद की प्रगति टॉप 10 में हो सके। साथ ही सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का निस्तारण त्वरित गति से कराया जाये माह अगस्त में एन0आर0सी0 में 14 बच्चों को भर्ती कराया गया, निर्देशित किया गया कि सभी परियोजनाओं से 02-02 बच्चे एन0आर0सी0 में भर्ती कराये जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ0 नरेन्द्र देव शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकायें उपस्थित रहे है।