http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻

(उरईजालौन)उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत आयोजित होने वाली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बंध में जिला कार्यकारी समिति की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2024-25 के अन्तर्गत ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन माह दिसम्बर में दिनांक 01.12.2024 से 10.12.2024 तक के मध्य जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं जनपद स्तर पर इन्दिरा स्टेडियम उरई में किया जायेगा। यह खेल प्रतियोगिता सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की 08 विधाओं जैसे- ऐथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैड मिण्टन में प्रतिभागियों की उपलब्धता के आधार पर विभिन्न आयु वर्ग / वजन कैटेगरी में करायी जायेगी। विकासखण्ड स्तर पर समस्त विधाओं में खेल प्रतियोगिता हेतु रूपये 36315 /- प्रति विकासखण्ड का बजट आवंटन किया गया है जिसका अग्रिम आहरण विभागीय खातें कराते हुये आयोजन हेतु सम्बन्धित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारियों को आर०टी०जी०एस० के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड की प्रतियोगिताओं की तिथियों का पूर्व निर्धारण कर प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम प्रधानों, जूनियर, हाईस्कूल एवं इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्यों से सम्पर्क कर खेल संघों के सहयोग से आयोजित कराया जायेगा। प्रतियोगिता का कलैण्डर दैनिक समाचार पत्रों में भी प्रकाशित कराया जायेगा। विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मैडल्स, प्रमाण-पत्र, फील्ड/कोर्ट निर्माण, निर्णायकों को मानदेय, आयोजन से सम्बन्धित टैण्ट्स, बैनर, मार्बल डस्ट, साउण्ड, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, स्टेशनरी, स्वल्पाहार आदि पर व्यय किया जायेगा। विकासखण्ड स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित विकास खण्ड के अन्तर्गत किसी भी ग्राम पंचायत में कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता हेतु कुल रूपये 1,95,000/- का बजट आवंटन विधावार किया गया है। महानिदेशालय युवा कल्याण द्वारा विभिन्न खेल संघों को उनकी खेल विधा अनुसार 50 प्रतिशत अग्रिम धनराशि एवं सफल आयोजन उपरान्त अवशेष धनराशि का भुगतान खेल संघों को देकर खेल प्रतियोगिता कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। इस सम्बन्ध में बैठक में खेल संघों के द्वारा प्रतियोगिता आयोजन कराने में असहमति जतायी गयी एवं अवगत कराया गया है कि यदि इनके द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है तो इससे खेल प्रतियोगिताओं का संचालन प्रभावित हो जायेगा। अतः विगत वर्ष की भांति खेल प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा ही कराया जाये। जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता 08 खेल विधाओं जैसे- ऐथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिण्टन में प्रतिभागियों की उपलब्धता के आधार पर विभिन्न आयुवर्ग/वजन कैटेगरी में करायी जायेगी। जिसमें विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजयी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगें। जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता दिनांक 15.12.2024 से 20.12.2024 के मध्य पृथक-पृथक विधाओं में इन्दिरा स्टेडियम उरई में करायी जायेगी जिस हेतु आवंटित धनराशि का अग्रिम आहरण विभागीय खाते में किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में कीड़ाधिकारी एवं निर्धारित खेल विधाओं के संघों के सचिव आवश्यक एवं तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद एवं विकासखण्ड स्तर की प्रतियोगिता में खेल प्रतियोगिता में संचालन एवं निर्णायकों हेतु खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा क्रमशः पी०टी०आई०, खेल अनुदेशक प्रतियोगिता हेतु उपलब्ध कराये जायेंगें। उन्होंने जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में आवंटित धनराशि से सभी प्रतिभागियों को सूक्ष्म जलपान, विकासखण्ड से जनपद तक आने जाने का मार्ग व्यय, मैडल्स, प्रमाण-पत्र, फील्ड/कोर्ट निर्माण, निर्णायकों को मानदेय, आयोजन से सम्बन्धित टैण्ट्स, बैनर, मार्बल डस्ट, साउण्ड, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, स्टेशनरी एवं लन्च पैकेट आदि पर व्यय किया जायेगा। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन एवं महानिदेशालय युवा कल्याण उ०प्र०, लखनऊ द्वारा निर्गत किये गये सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर वित्तीय नियमों के अनुरूप सुसंगत नवीनतम शासनादेशों का अनुपालन कर खेल प्रतियोगिता हेतु स्वीकृत धनराशि से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित करें एवं आयोजन उपरान्त आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र 01 सप्ताह में महानिदेशालय, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उ०प्र०, लखनऊ प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, विभिन्न विधाओं के खेल संघों के अध्यक्ष/सचिव, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *