
पर्वत सिंह बादल( उरई ब्यूरो चीफ जालौन )✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ (उरईजालौन)उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद के उद्यमियों की समस्याओं को तुरंत निस्तारण करने के उद्देश्य आज विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में उद्योग बंधु, व्यापार बंधु व श्रम बंधु की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। दुग्ध अधिकारी अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन रोकने के लिए। उन्होने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किये गये आवेदन पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 46 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 53 का लक्ष्य प्राप्त हुए है, तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना में 18 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से कुल 124 आवेदनों पत्रों पर कुल 1428.28 लाख का लोन वितरण बैंकों द्वारा कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों पर ससमय कार्यवाही करते हुये पात्र उद्यमियो को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक बिन्दुओ की रिपोर्ट निर्धारित समय में निस्तारित करके प्रगति करना सुनिश्चित करने तथा सम्बन्धित विभागों को अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए। ओधौगिक अस्थान कालपी में अधिशाषि अभियंता द्वारा बताया गया खराब केबल को बदलने हेतु 18.93 लाख का प्रस्ताव बना कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है, अभी स्वीकृति नहीं प्राप्त हुई है। कालपी के पृथक औद्योगिक फीडर प्रकरण में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न होने के कारण की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता द्वितीय के संबंध में एम डी दक्षिणांचल विद्युत निगम को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।मुख्यमंत्री शिक्षिता प्रोत्साहन योजना में जनपद को प्राप्त 300 के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश प्राचार्य आई टी आई को दिए गए। इस प्रकार कुल 26 प्रकरणों में प्रभावी कारवाही करने हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों तथा उपायुक्त उद्योग को दिए गये। उद्यमियों की तीन समस्याओं का आज निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, डीएफओ प्रदीप कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार महेंद्र चौबे, परियोजना निदेशक अखलेश तिवारी, डीडीओ निशांत पाण्डेय, उपायुक्त उधोग प्रभात यादव, उपायुक्त राज्य कर अमित यादव डीएसटीओ नीरज आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
