http://www.a2znewsup.com


Jalaun DM ने किया 69 वीं मंडलीय विद्यालयी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 12, 2025  #Participating in a sport is more important than that – DM



पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: राजेंद्र नगर स्थित रामजी लाल पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज की आरएलपी शूटिंग रेंज में 69 वीं मंडलीय विद्यालयी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निशाना साधकर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेडल जीतना एक उपलब्धि है, लेकिन किसी खेल में भाग लेना उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करते हैं। मुझे विश्वास है कि आप सभी खिलाड़ी न केवल मंडल बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। जालौन में नवंबर 2025 तक अत्याधुनिक शूटिंग रेंज का निर्माण पूरा हो जाएगा, जहां और भी उच्चस्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में पीपसाइट राइफल स्पर्धा में जालौन ने 8 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक जीते, जबकि ललितपुर ने 6 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक अपने नाम किए।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, संस्थापक हरिओम पांडे, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रबंधक आरएलपी शूटिंग रेंज दीपक पांडे, कृष्ण इंटर कॉलेज चौरासी के प्रबंधक अरुण कुमार त्रिपाठी ‘लला महाराज’, अभिषेक दीक्षित, शारीरिक शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल, राजेश सिंह चंदेल, बीनू व्यास, अजय राजपूत, श्रीकांत, जितेंद्र, मोहित राजपूत, साक्षी तोमर, मुस्कान, अनुष्का, भावना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में अंशिका, संस्कृति, वैष्णवी, स्तुति, हर्षिता, नंदिनी, दीपाली, सृष्टि, राजा, यशिका, उमेश, लोकेंद्र, दीपक, पियूष, सौरव, यशवंत, रोहित, रामरतन, सौरभ, पीहू, राधिका, गोरी, पारुल, देवराज प्रजापति सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *