www.a2znewsup.com

District Crime Reporter Jalaun Parvat Singh Badal ✍️

जनपद कलेक्ट्रेट परिसर गेट उरई

( उरई जालौन ) उरई; जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी ने आज विकसित भारत सकंल्प यात्रा का शुभारंभ विकसित भारत संकल्प यात्रा के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नदीगांव ब्लाक के ग्राम डीहा और कमसेरा के लिए एलईडी वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज शुभारंभ हो गया है जो की अनवरत रूप से 26 जनवरी तक चलेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजना से जन सामान्य को जागरूक करना है, और जिन्हें अभी तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है या छूट गए हैं, अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों से जन सामान्य को लाभांवित करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे, प्राथमिकता पर जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, श्रम उपायुक्त स्वतः रोजगार अवधेश दीक्षित, अप कृषि निदेशक एसके जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद गुप्ता आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *