
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) ग्राम कमसेरा: आज जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ग्राम भ्रमण के दौरान ब्लॉक नदीगांव के ग्राम कमसेरा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राजकुमार के खेत से राधाकृष्ण के खेत तक बनाए गए बंधे एवं मेन रोड से राजेन्द्र के खेत तक बने बंधे के कार्य स्थलों पर किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की माप कराई, जिसमें मिट्टी की मात्रा मानक से कम पाई गई तथा सीआईबी बोर्ड भी मौके पर नहीं लगाया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अपारदर्शिता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मनुलाल यादव, ग्राम प्रधान आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।