
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 ( उरईजालौन)उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ग्राम सरसौखी स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गौवंशो को गुड़, चना खिलाया। उन्होंने निर्देशित किया कि गौशाला में गौवंशो हेतु हरा चारा, भूसा, शुद्ध पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण में गौशाला की साफ-सफाई हेतु उन्होंने कहा कि गौशाला की स्वच्छता सर्वोपरि है, जिससे गोवंशों को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से गौशाला की सफाई की जाए और गोबर व अपशिष्ट पदार्थों का उचित प्रबंधन किया जाए। उन्होंने चारे की गुणवत्ता और उसकी नियमित आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गौवंशो को पौष्टिक और ताजा चारा उपलब्ध कराया जाना चाहिए, यदि चारे की आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी हो रही हो तो तत्काल समय रहते व्यवस्था की जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी गोवंशों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए और बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशु चिकित्सक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला में मौजूद गोवंशों की संख्या, टीकाकरण, चारा व्यवस्था आदि का संधारित रजिस्टर नियमित रूप से अपडेट किया जाए।
उन्होंने कहा कि गौशालाओं का संचालन एक मानवीय कार्य है और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
