(उरईजालौन) जिला अधिकारी चांदनी सिंह ने आज जनपद में उरई नगर पालिका परिषद में नया पटेल नगर वार्ड स० 28 में MRF (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान सूखे कचरे को निस्तारित करने हेतु प्लांट में लगी हुई मशीनरी को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए नगर पालिका परिषद उरई के नया पटेल नगर परिक्षेत्र में बने एमआरएफ सेंटर का किया निरीक्षण कूड़े से जनपद को मिलेगी निजात, कूड़ा निस्तारण के लिए एमआरएफ कचरा संग्रहण केंद्र हुआ संचालित जनपद वासियों के सहयोग से कूड़ा प्रबंधन में जनपद मिशाल स्थापित करेगा-जिलाधिकारी
(मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान सूखे कचरे को निस्तारित करने हेतु प्लांट में लगी हुई मशीनरी को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए नगर पालिका परिषद उरई के नया पटेल नगर परिक्षेत्र में बने एमआरएफ सेंटर का किया निरीक्षण नगर पालिका परिषद उरई नया पटेल नगर परिक्षेत्र में बने MRF सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी की जिसके बाद अधिशासी अधिकारी । उन्होंने कहा कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण के लिए एमआरएफ कचरा संग्रहण केंद्र सेंटर संचालित किया जा रहा है। नगर से एकत्र किए जाने वाले कूड़े से विभिन्न प्रकार के अपशिष्ट निकाल कर उन्हें पृथक किया जाता है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्र करें, सूखे कूड़े को विभिन्न प्रकार से पृथक कर बाजार में बिक्री किया जाए तथा गीले कूड़े का खाद बनाकर उसे कंपोस्ट बनाकर किसानों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से सभी नगर निकायों को यह प्रबंधन अपनाना होगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वार्डो से ही सूखा व गीला कूड़ा, हरा व नीले डिब्बे से अलग कर सेंटर पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कूड़ा प्रबंधन में जनपद वासियों का सहयोग मिलेगा तो अवश्य ही कूड़ा प्रबंधन में मिसाल स्थापित करेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी विमला पति आदि सहित मौजूद रहे।

By Parvat Singh badal

Journalist /Business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्यूज