
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶🧶🧶(उरईजालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर सम्बन्धित चिकित्सको को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजो और उनके तीमारदारों से उनका हालचाल जानकर अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी ने पर्चा काउंटर, दवा वितरण कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, सी०टी० स्कैन कक्ष, ओपरेशन थियेटर, आयुष्मान कक्ष आदि वार्डो का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि मरीजो को बिना बिलम्ब के एक्सरे के रिपोर्ट दिए जाए, जिससे वह समय से अपना उपचार करा सके। ऑपरेशन थियेटर में मरीजो के नाम रजिस्टर में न लिखे होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्टाफ नर्स को निर्देशित किया कि मरीजो को लिस्ट अपडेट करते रहे, जिससे उनको जानकारी हो सके कि किस मरीज का किस दिन ऑपरेशन होना है। इनीस्थिसिया का चिकित्सक न होने पर आज ऑपरेशन न होना पाया गया इस सम्बंध में आर्थो के चिकित्सकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि इनीस्थिसिया के चिकित्सक उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए नियमित ऑपरेशन करना सुनिश्चित करे। उन्होंने सी०एम०एस० को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन नियमित रूप से निगरानी करते रहे। उन्होंने चिकित्सको को सख्त निर्देशित किया कि कोई भी चिकित्सक बाहर की दवा न लिखे, अगर किसी भी मरीज द्वारा बाहर से दवा लाये जाने हेतु शिकायत की जाती है तो सम्बन्धित चिकित्सक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने वार्डो में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना और मिल रही चिकित्सीय सुविधाओ के बारे में जानकारी की। वार्डो में कम मरीज भर्ती होने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्पताल में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित करे, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति अस्पताल के अंदर न दिखे। अस्पताल में दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है दवा की कमी नही है। उन्होंने निर्देशित किया कि सी०टी०स्कैन के लिए एक टोकन व्यवस्था लागू की जाए जिससे ससमय मरीजो का जांच हो सके। साथ ही निर्देशित किया कि रिपोर्ट सम्बन्धी जानकारी मरीज के मोबाइल पर मैसेज से भेजे। अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक पाई गई, सभी मशीने क्रियाशील है।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का निरीक्षण किया, कैन्टीन में साफ- सफाई ठीक पाई गई।
निरीक्षण के दौरान सी०एम०एस० डॉ० आनंद उपाध्याय सहित चिकित्सक मौजूद रहे।