
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
🧶(उरईजालौन) उरई: जनपद में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला पर्यावरण समिति की बैठक विकास भवन सभागार उरई व कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नदियों, तालाबों, नहरों एवं मार्गों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद (न.पा.), नगर पंचायत (न.पं.) और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद की समस्त नदियों, तालाबों, नहरों और मार्गों पर ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, बायोमेडिकल अपशिष्ट एवं कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन अपशिष्ट के डंपिंग को रोका जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी प्रकार के कचरे का उचित माध्यम से वैज्ञानिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने जनपद की नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में “वेस्ट-टू-कम्पोस्ट” परियोजना की स्थिति की समीक्षा की और इस योजना को प्रभावी रूप से कार्यवाही करने के लिए समस्त अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, डीएफओ प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।