
पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻
(उरईजालौन) उरई: जनपद की उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार उरई में कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं ओ०डी०ओ०पी० वित्त पोषण सहायता योजना में प्रगति बढ़ाने के लिये उपायुक्त उद्योग एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक को कड़े निर्देश दिये गये हैं। इन योजनाओं में लक्ष्य की पूर्ति न हो पाने की दशा में कार्यवाही की जायेगी। कालपी औद्योगिक आस्थान में पृथक फीडर हेतु बिजली विभाग को निर्देशित किया कि कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण करें साथ ही उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये गये कि उनके हस्ताक्षर से प्रबन्ध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड को पत्र प्रेषित किया जाये। एक मामला औद्योगिक आस्थान कालपी में सोलर लाईटों के सम्बन्ध में कार्य पूर्ण होने पर मामला निपेक्षित किये जाने के निर्देश दिये गये। पावर लूम सब्सिडी हेतु बुनकरों की विद्युत बिल में सब्सिडी आने लगी है और जो बकाया सब्सिडी है, उसको भी एडजेस्ट करने के निर्देश दिये गये। श्रीकृष्णा कोल्ड स्टोरेज से जो सड़क हाईवे को जोड़ती है वहां 15 फीट का पेच है, का कार्य न होने की स्थिति में सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता के विरुद्ध वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये है। प्रभाकर बिजनेसेस एल एल पी ने एक प्लाट बैंक आक्शन में खरीदा जिसमें 4.50 करोड़ की बिजली विभाग की देनदारी है, इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि विद्युत कनेक्शन जोड़ कर कार्यवाही करें। एम०ओ०यू० के सन्दर्भ में उपायुक्त उद्योग को बैठक कराने के लिये और जो उद्यमी एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित किये है, यदि वह कार्य शुरू नहीं करते है, तो उनके एम०ओ०यू० निरस्त करने के भी आदेश दिये गये है। जनपद में किसी भी उद्यमी को किसी भी प्रकार की समस्या उद्योग लगाने में होती है, तो उसका त्वरित निस्तारण किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, डी०सी० जीएसटी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण प्रथम, एल०डी०एम०, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, उद्यमी संगठन के पदाधिकारी नरेन्द्र तिवारी, विनीत गुप्ता, कृष्णा कोल्ड के भूपेन्द्र सिंह व अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।