http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻


(उरईजालौन )उरई:जालौन जिलाधकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी ने जिला पुरुष चिकित्सालय में मीजिल्स / V.P.D/A.F.P.सर्विलेन्स कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० आनन्द उपाध्याय, डॉ० अविनेश कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता (निश्चेतक), डॉ० सुरेन्द्र पाल सिंह परामर्शदाता (बाल रोग) इत्यादि की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं डॉ० सतीश कुमार पाल बाल रोग विशेषज्ञ जिला महिला चिकित्सालय उरई, डॉ० विनय प्रकाश अग्रवाल परामर्शदाता, डॉ० भान प्रताप सिंह परामर्शदाता (ई०एन०टी०), डॉ० दीपक आर्या परामर्शदाता (आर्थो), डॉ० शक्ति कुमार मिश्रा परामर्शदाता (आर्थो), डॉ० अरविन्द्र श्रीवास्तव परामर्शदाता (पैथालॉजिस्ट), डॉ० राम द्विवेदी आर्थो सर्जन, डॉ० शिवेष वर्मा चेस्ट फिजिशियन, डॉ० अमरीश कुमार आकस्कि चिकित्साधिकारी, डॉ० सुजीत कुमार आकस्मिक चिकित्साधिकारी, डॉ० प्रशान्त राजपूत बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ० अंकित गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ० अब्दुल कददुस बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ० हाशिम अन्सारी यूनानी चिकित्सक, डॉ० पंकज वर्मा होम्योपैथी चिकित्सक, डॉ० श्रवण कुमार आयुर्वेदिक चिकित्सक, तेज प्रकाश गौतम फार्मासिस्ट, अशफाक अहमद लैब टैक्नीशियन, विनय सिंह लैब टैक्नीशियन द्वारा उक्त कार्यशाला में उपस्थित होकर प्रतिभाग किया गया।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *