
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶🧶🧶🧶🧶🧶(उरईजालौन) उरई : जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय तिमाही की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकों की योजनावार समीक्षा की गयी। जनपद में कार्यरत बैंकों के ऋण जमा अनुपात, वार्षिक ऋण योजना की प्रगति एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तहत सीसीएल ऋण वितरण समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के ऋण जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना की प्रगति की बैंक वार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने चालीस प्रतिशत के कम ऋण जमा अनुपात वाले बैंकों पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एवं आईडीबीआई बैंक को फटकार लगाई और इन बैंकों अपन ऋण जमा अनुपात में त्वरीत सुधार लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि ऋण प्रवाह में प्रगति लाकर, वर्तमान वित्त वर्ष के अंतिम तिमाही में ऋण जमा अनुपात को कम से कम 60% तक बढ़ाएं. शासकीय ऋण योजनाओं के आवेदनों के लंबित रहने पर रोष व्यक्त किया गया और निर्देश जारी किया कि सभी बैंक मार्च माह में सभी लंबित आवेदनों को स्वीकृत कर ऋण वितरित करें। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, कृषि ऋण, पीएम-स्वनिधि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अन्य शासकीय ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बैंकर्स प्राथमिकता के आधार पर ऋण आवेदनों की स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित करें, साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शासकीय योजनाओं मुख्यतया मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ऋण आवेदनों पर प्राथमिकता देते हुए वर्तमान माह के 25 तारीख को आयोजित क्रेडिट कैंप में लंबित पत्रावलियों को स्वीकृत कर वितरण किया जाय. जनपद में कृषि ऋण में बढ़ते हुए एनपीए पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ऋण वसूली पत्र (आरसी) जारी किये गए केसों में वसूली कुर्की के माध्यम से कराया जाय। उन्होंने जनपद के सांख्यिकी आंकड़े बैंक वार ऋण जमा अनुपात वार्षिक ऋण योजना, प्रधान मंत्री फसल बीमा सहित सभी विन्दुओं की समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, उपायुक्त स्व-रोजगार महेंद्र प्रसाद चौबे, अग्रणी जिला प्रबंधक संदीप सिन्हा, अग्रणी जिला अधिकारी भारतीय रिज़र्व बैंक कुमार कौशल कौशिक, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड परितोष, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र प्रभात यादव सहित जिला उद्योग केंद्र एवं खादी बोर्ड समेत सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित रहे।