http://www.a2znewsup.com

      

Jalaun डीएम ने 8088 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा – 19 केंद्रों पर मजिस्ट्रेट स्टैटिक तैनात किए सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा नकलविहीन लापरवाही क्षम्य नहीं होगी

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Jul 18, 2025  #(Pre) Examination-2023 will be held on 27th July 2025 (Sunday) from 9:30 am to 12:30 pm in a single session

                                                                                         पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️                          🧶(उरईजालौन) उरई : जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को निष्पक्ष, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता सर्वोपरि है, किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी अधिकारियों को परीक्षा दिवस पर समय से पूर्व केंद्रों पर पहुँचकर समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा करनी होगी। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, इसमें मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस आदि शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए पुलिस बल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा आयोजन के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने जानकारी दी कि समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा0) परीक्षा-2023 का आयोजन 27 जुलाई 2025 (रविवार) को प्रातः 9:30 बजे से 12:30 बजे तक एक ही सत्र में किया जाएगा। परीक्षा के लिए जनपद में कुल 19 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 8088 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। समुचित व्यवस्था के तहत 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 19 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 19 केंद्र व्यवस्थापक तथा 19 सह केंद्र व्यवस्थापक (प्रशासन) की तैनाती सुनिश्चित की गई है।निर्धारित परीक्षा केंद्रों में उरई नगर के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, दयानंद वैदिक महाविद्यालय, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, ब्रज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, एसआर पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, मॉर्निंग स्टार चिल्ड्रन एकेडमी, श्री गांधी इंटर कॉलेज, गांधी महाविद्यालय, श्री विनायक एकेडमी (ब्लॉक A व B) सहित जनपद के छत्रसाल इंटर कॉलेज, जालौन और बीएमटी इंटर कॉलेज, आटा को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सभी उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *