जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन
पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन)जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र में दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत प्रदेश में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये है। उक्त पत्र में ब्लॉक स्तर के प्रत्येक ग्राम / ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड से संग्रहीत अमृत कलश लेकर युवक मंगल दल / महिला मंगल दल / नेहरू युवा केन्द्र / स्काउट गार्डस / NCC
और अन्य ग्रामीण और शहरी जन दिनांक 01/10/2023 से 13/10/2023 के मध्य जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी द्वारा निर्धारित तिथि में ग्रामीण मार्गों से होते हुये ब्लॉक मुख्यालय में पहुॅचेगें जहाँ समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत कलश में संग्रहीत मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुये ब्लॉक स्तरीय अमृत कलश तैयार किया जायेगा। इसी प्रकार प्रत्येक नगर निकायों के वार्डो से अमृत कलश से संग्रहीत एक मुठठी मिट्टी तथा चुटकी भर अक्षत को नगर निकायों के अमृत वाटिका / शिलापट शिलाफलकम स्थल पर लाया जायेगा। जहाँ भावमय मिश्रण करते हुये एक अमृत कलश तैयार किया जायेगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में वीरों का सम्मान तथा पंचप्रण शपथ दिलायी जायेगी। इस कार्यक्रम में नगर निकायों के समस्त सभासद एवं अन्य जन प्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। जनपद के विकास खण्डों एवं नगर निकायों में अमृत कलश संग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निम्न प्रकार तिथियों निर्धारित की जाती है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड डकोर के विकास खंड कार्यालय डकोर में प्रस्तावित तिथि 05/10/2023 नगर पालिका परिषद उरई के कार्यालय नगर पालिका परिषद उरई/अमृत वाटिका/शिलापट्ट शिलाफ़लकम स्थल में प्रस्तावित तिथि 05/10/2023 नगर पंचायत कोटरा के कार्यालय नगर पंचायत कोटरा/अमृत वाटिका/शिलापट्ट शिलाफ़लकम स्थल में प्रस्तावित स्थल 05/10/2023 नगर पंचायत एट के कार्यालय नगर पंचायत एट/अमृत वाटिका/शिलापट्ट शिलाफ़लकम स्थल में प्रस्तावित स्थल 05/10/2023 विकास खंड कोंच के विकास खंड कार्यालय कोंच में प्रस्तावित तिथि 06.10.2023, विकास खंड नदीगांव के विकास खंड कार्यालय नदीगांव में प्रस्तावित तिथि 06/10/2023, नगर पालिका परिषद कोंच के कार्यालय नगर पालिका परिषद कोंच/अमृत वाटिका/शिलापट्ट (शिलाफ़लकम) स्थल में प्रस्तावित तिथि 06/10/2023 नगर पंचायत नदीगांव के कार्यालय नगर पंचायत नदीगांव/अमृत वाटिका/शिलापट्ट शिलाफ़लकम स्थल में प्रस्तावित तिथि 06/10/2023 विकास खंड माधौगढ़ के विकास खंड कार्यालय माधौगढ़ में प्रस्तावित तिथि 09/10/2023, विकास खंड रामपुरा के विकास खंड कार्यालय रामपुरा में प्रस्तावित तिथि 09/10/2023 नगर पंचायत रामपुरा के कार्यालय नगर पंचायत रामपुरा/अमृत वाटिका/शिलापट्ट शिलाफ़लकम स्थल में प्रस्तावित तिथि 09/10/2023 नगर पंचायत माधौगढ़ के कार्यालय नगर पंचायत माधौगढ़/अमृत वाटिका/शिलापट्ट शिलाफ़लकम स्थल में प्रस्तावित तिथि 09/10/2023 नगर पंचायत ऊमरी के कार्यालय नगर पंचायत ऊमरी/अमृत वाटिका/शिलापट्ट शिलाफ़लकम स्थल में प्रस्तावित तिथि 09/10/2023 विकास खंड कदौरा के विकास खंड कार्यालय कदौरा में प्रस्तावित तिथि 10/10/2023 विकास खंड महेवा के विकास खंड कार्यालय महेवा में प्रस्तावित तिथि 10/10/2023 नगर पालिका परिषद कालपी के कार्यालय नगर पालिका परिषद कालपी/अमृत वाटिका/शिलापट्ट शिलाफ़लकम स्थल में प्रस्तावित तिथि 10/10/2023, नगर पंचायत कदौरा के कार्यालय नगर पंचायत कदौरा/अमृत वाटिका/शिलापट्ट शिलाफ़लकम स्थल में प्रस्तावित तिथि 10/10/2023 विकास खंड जालौन के विकास खंड कार्यालय जालौन में प्रस्तावित तिथिऐ 11/10/2023, विकास खंड कुठौंद के विकास खंड कार्यालय कुठौंद में प्रस्तावित तिथि 11/10/2023 तथा नगर पालिका परिषद जालौन के कार्यालय नगर पालिका परिषद जालौन/अमृत वाटिका/शिलापट्ट शिलाफ़लकम स्थल में प्रस्तावित तिथि 11/10/2023 को अमृत कलश संग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त ब्लाकों एवं निकायों में एकत्र किए गए अमृत कलशों को दिनांक 25/10/2023 को जनपद मुख्यालय पर पहुँचाया जाएगा। कार्यक्रम/संग्रहण स्थल की सूचना पृथक से की जाएगी।