(उरईजालौन )उरई: आगामी 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्य रूप से मनाने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार उरई में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” (Nothing like voting, I vote for sure) पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभागों से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूरी करें और अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, ट्रांसजेंडर और अन्य वर्गों के मतदाताओं को सम्मानित किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी कॉलेजों और महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन, गीत प्रतियोगिता और स्किट प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही, विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यक्रमों की तस्वीरें उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएं। मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, पहली बार मतदान करने वाले नए मतदाताओं को पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार,  नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल आदि सहित समस्त उप जिलाधकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *