www.a2znewsup.com

  • जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻

(उरई जालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना/वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2025-26 के निर्माण एवं गतिविधियों के संचालन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रैट सभागर उरई में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जालौन
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2025-26 के निर्माण एव गतिविधियों के संचालन एवं 9 थीम व 29 विषय से सम्बन्धित विभाग बैठक कर ग्राम पंचायत विकास योजना पर बल दिया जाए। उन्होने कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों में अपना प्रजातंत्र हो, उनके पास पूरी सत्ता और ताकत हो यह तभी सम्भव होगा जब हर गांव अपने पैरो पर खडा हो, अपनी जरूरतों/आवश्यकताओं का आकलंन स्वयं करे। यह एक ऐसे समाज की संकल्पना है जो पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर हो तभी देश में सच्चे अर्थो में ग्राम स्वराज की परिकल्पना सार्थक होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना GPDP गांव के विकास और बुनियादी ढाचें के निर्माण की एक वार्षिक योजना है, जिसे पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्रामवासी तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारी मिलकर तैयार करते है। ग्राम पंचायत विकास योजना में आम नागिरकों की जरूरतों और उनकी प्राथमिकताओं को ध्यान मेें रखकर बनाया जाता है। स्थानीय लोगो की सुविधाए एवं गरीब लोगो की समस्याओं को दूर करना पंचायत का मुख्य दायित्व होगा तथा यह सब बहेतर योजना के क्रियान्वयन से ही प्राप्त किया जा सकता है। जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि 2 अक्टूबर, 2024 को वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना हेतु विशेष ग्राम सभा का आयेाजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-’26 की कार्ययोजना बनाकर उसकी समस्त कार्यवाही सम्बन्धित पोर्टल h, पर अपलोड की जाए। उन्होंने कहा कि GPDP की कार्ययोजना बनाए जाने हेतु सभी संबधित विभागों के क्षेत्रीय/ग्राम स्तरीय कर्मचारी अनिवार्य रूप से GPDP की बैठक में सम्मिलित होकर अपनी कार्ययोजना देंगे इस में कोई भी लापरवाही न बरतें। कहा कि GPDP की कार्ययोजना को बनाकर उसको ग्राम सभा की द्वितीय बैठक में पढ़कर सुनाते हुए अनुमोदित करायी जाए। ग्राम पंचायतों के विकास हेतु कार्ययोजना पारदर्शी ढंग से बनाई जाए तथा सभी संबधित विभाग प्रत्येक गांव में अपने नोडल अधिकारी नामित कर दे। जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी ने कहा कि GPDP की कार्ययोजना बनाए जाने हेतु शासन स्तर से जो निर्देश दिये गये है उनको प्रभावी ढंग से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला सभा एवं बाल सभा का आयोजन ग्राम सभा के आयेाजन से पूर्व अनिवार्य रूप से किया जाए जिसमें स्वास्थय, शिक्षा, महिला और बालविकास महिला कल्याण व सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाते हुए Geo tag photos खींचकर पोर्टल पर अपलोड भी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूडा कलेक्ट किया जाए तथा गांव में अपशिष्ट का समुचित ढंग से प्रबंधन किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को मॉडल के रूप विकसित किया जाए तथा ग्राम में सभी शासकीय भवनों में
Rain Water Harvesting की स्थापना को अनिवार्य रूप से कार्ययेाजना में सम्मिलित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन डी. शर्मा, प्रभारी जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मनोज अवस्थी ब्लॉक प्रमुख जालौन रामराजा निरंजन, आदि सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहें।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *