http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ) जालौन ✍🏻

(उरईजालौन) उरई: जालौन उरई पुलिस लाइन मैदान में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने मुख्य अतिथि जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी के बैच और कैप पहनाकर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने झंडारोहण किया और परेड की सलामी ली। इसके बाद कदमताल करते हुए विभिन्न टोलियों ने जिलाधिकारी को सलामी दी, जिससे पूरा मैदान देशभक्ति के जज्बे में गूंज उठा।परेड में 9 टोलियों ने भाग लिया, जिनमें 2 महिला सिपाही टोलियां, 2 NCC कैडेट टोलियां, और एक टोली PRD जवानों की थी। परेड का नेतृत्व माधौगढ़ क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव ने किया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और जनसाधारण को संविधान की शपथ दिलाई और 76 वर्षों में भारत के गणराज्य बनने की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भारत ने 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त की थी और इसके बाद देश के नेताओं ने एक मजबूत और न्यायपूर्ण संविधान बनाने का निर्णय लिया था। संविधान का मसौदा डॉ. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया। उन्होंने कहा कि आज भारत विविधता में एकता का प्रतीक बन चुका है और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पूरे प्रदेश को समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवास निर्माण में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही अटल पेंशन योजना में भी उत्तर प्रदेश ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। राज्य ने 96 लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की स्थापना की है और अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान 25,12,585 दीप जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। उत्तर प्रदेश ने कृषि निवेशों पर किसानों को डी.बी.टी. के माध्यम से अनुदान भुगतान में भी पहल की है और गन्ना, खाद्यान्न, आम, दुग्ध और आलू उत्पादन में शीर्ष स्थान पर है। राज्य ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ शौचालय निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।कौशल विकास नीति के तहत उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है, साथ ही ई-मार्केट प्लेटफॉर्म (जेम) के तहत सबसे अधिक सरकारी खरीददारी भी की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में भी उत्तर प्रदेश ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा, राज्य में वृक्षारोपण अभियान के तहत 36.51 करोड़ पौधे रोपित किए गए हैं, और वित्तीय वर्ष 2023-24 में मत्स्य विभाग को सर्वश्रेष्ठ अंतर्रस्थलीय मात्स्यिकी राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने के मामले में भी उत्तर प्रदेश ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर जिला जज अचल सचदेव, सांसद नारायण दास अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक विनोद चतुर्वेदी, विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि आर पी निरंजन, जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान आदि जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *