
www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन
पर्वत सिंह बादल
(उरईजालौन) जालौन; जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी व जालौन पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की अध्यक्षता में तहसील जालौन के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी के समक्ष 17 शिकायतें प्राप्त है जिसमें से 02 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए। उन्होंने तहसील में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतते है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा, अधिशाषी अभियन्ता लघु सिंचाई, प्रभारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपस्थित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के आदेश दिए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जालौन सुशील सिंह, क्षेत्राधिकारी जालौन राम सिंह यादव, तहसीलदार श्री श्रीश मिश्रा आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।