http://www.a2znewsup.com


पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज जिला प्रोबेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें पत्रावलियों के रखरखाव में गंभीर अनियमितताएँ और लापरवाही सामने आईं। पत्रावलियों को दबाकर रखने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट कर निरीक्षण के दौरान स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्यालयों में ढिलाई, प्रार्थना पत्रों को दबाकर रखने तथा जनसुनवाई से जुड़े मामलों का समय पर निस्तारण न करने जैसी लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और निर्देशों का पालन हर हाल में समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी निशान्त पाण्डेय आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Jalaun डीएम ने लापरवाही, शिथिलता के आरोप में कनिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया, बाल संरक्षण अधिकारी सहित चतुर्थ श्रेणी की सेवा समाप्ति के निर्देश

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Sep 18, 2025  #Negligence will not be tolerated under any circumstances.

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *