
पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन )✍️✍️(उरईजालौन)उरई: दिनांक 24/03/2025 को जालौन आम जनमानस को स्वास्थ्य के दृष्टिगत रखते हुए अभियान चलाकर मिलावट खोरो के विरूद्ध शिंकजा कसा गया व 53 खाद्य कारोबरकर्ताओं पर 20,50000/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया जिससे मिलावटखोरो के हौसलें पस्त हुए ।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने आम जनमानस को सुरक्षित एवं मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थो तथा गुणवत्तापरक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रतिष्ठानों पर निरन्तर कार्यवाही करते हुयें खाद्य पदार्थों विशेषकर दूध, चावल, सरसों का तेल, खोवा, एवं सब्जियों तथा गुणवत्ताविहीन दवाईयों के नमूनें संग्रहित कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कोई भी प्रतिष्ठान बिना लाईसेस/पंजीकरण के संचालित न हो सकें तथा विभाग द्वारा कैम्प लगाकर सभी खाद्य एवं औषधि प्रतिष्ठानों को लाईसेंस से अच्छादित करें। जनपद में संचालित समस्त होटल/रेस्टोरेन्ट/ढाबे का निरीक्षण कर किचन की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये । किसी भी दशा में मिलावटी व गुणवत्ताविहीन खाद्य पदार्थों एवं दवाईओं की बिक्री न हो। दवाईओं की दुकानों पर CCTV कैमरे व कम्प्यूटरीकृत बिलिंग का अनिवार्य रूप से पालन किया जायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी उरई, मुख्य चिकित्साअधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, क्षेत्राधिकारी अर्चना उरई, अभिहित अधिकारी व व्यापारी संगठन आदि उपस्थित रहें।