जिला संवाददाता जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️
(उरई जालौन )
जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नवीन गल्ला मंडी जालौन में मूल समर्थन योजना के अंतर्गत धान, ज्वार एवं बाजार क्रय केंद्र का फीता काटकर उद्घघाटन किया। उन्होंने कहा कि किसान अपना पंजीयन खाद विभाग की वेबसाइट पर अथवा मोबाइल एप्प यूपी किसान मित्र पर अवश्य कराएं। उन्होंने खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र पर किसानों द्वारा धान, ज्वार एवं बाजार की खरीद में किसी भी प्रकार से किसानों को परेशानी न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में धान क्रय केंद्र हेतु तीन क्रय केंद्र मंडी स्थल कालपी, जालौन एवं माधौगढ़ तथा ज्वार एवं बाजार के 07 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। धान का समर्थन मूल्य कॉमन- 2183 रु0 प्रति कु0, ग्रेट ए – 2203 रु0 प्रति कु0, बाजरा का समर्थन मूल्य 2500 रु0 प्रति कु0, तथा ज्वार का समर्थन मूल्य हाइब्रेड 3180 रु0 प्रति कु0 तथा माल दण्डी 3225 रु0 प्रति कु0 निर्धारित किया गया है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि धान, ज्वार एवं बाजार के केंद्रों पर सभी तैयारियां समय से पूर्ण हो जाए केंद्रों पर किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही दंडनीय होगी।
इस अवसर पर खाद्य पादनाधिकारी गोविंद उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
